Nojoto: Largest Storytelling Platform

Some lines dedicated to An UPSC aspirant कभी वक़्


Some lines dedicated to An UPSC aspirant
कभी वक़्त का गुलाम तो कभी वक़्त को गुलाम बना लेते है..... 
हर मुश्किल से खुद को उबार लेते है..... 
कभी खुद से तो कभी दुनिया से लड़ते है.. 
मगर हौसला ए upsc को रखते है..... 

खोये रहते है कभी लष्मीकांत  तो कभी स्पेक्ट्रं मे..... 
उलझे रहते है कभी करेंट अफेयर मे..... 
कभी ऑस्ट्रेलिया तो कभी अमेरिका घर बैठे घूम आते है...... 
और पाकिस्तान को तो पैरों की धूल समझते है..... 

चलते चलते लोगो में कभी ऐथिक्स तो कभी संविधान पढ़ते है..... 
कभी भी लाल बत्ती वाली गाड़ी देखे वहाँ खुद को पाते है..... 
प्री कभी मेंन्स तो कभी इंटरव्यू तक टूट जाते है कई..... 
पर खुद का हौसला बना कर जीत आते है कई.......

©पूर्वार्थ
  
#upsc_aspirant 
#ias #just_dream