Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज जिंदगी की राह में फिर आगे बढ़ जाना है, ना देरी

आज जिंदगी की राह में फिर आगे बढ़ जाना है,
ना देरी हो, ना ही सोच-विचार करना है।

जब दिल उदास हो, मन संघर्ष में हो,
बस मुस्कुराहट से उसे दिलासा दो।

खुशी की तलाश में ज़िन्दगी के सफर में,
हर एक मौके का सार निकाल लेना है।

ज़िन्दगी तो कई रंगों से सजी हुई है,
कुछ पल गमगीन, और कुछ हंसी-खुशी से भरे हुए हैं।

जीवन के सफर में चलते रहो हर दिन,
बस खुश रहना इसी से हमेशा हसीं।

कुछ बातें होती हैं, जो कहने के लिए तो उपयुक्त नहीं होतीं,
पर उन्हें जीने के लिए हमारे पास हर पल एक और मौका होता है।

ज़िन्दगी का सफर है बहुत लंबा,
इसे संवारने का हमें मौका मिलता है हर पल में।

©Harshad Gaikwad
  #stages