Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिस तरह ख़ाली दिमाग़ शैतान का घर कहलाता है, उसी त

जिस तरह ख़ाली दिमाग़ 
शैतान का घर कहलाता है,
उसी तरह ख़ाली दिल 
शैतान की तरफ़ से आनेवाले 
वसवसों का घर बन जाता है। 
इसलिए अपने दिल को हमेशा
अपने रब की याद और ज़िक्र से आबाद रखिए
हर डर,हर खौफ़ ख़ुद-ब-ख़ुद दिल से निकल जाता है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil  #Rab 
#nojotohindi 
#Quotes 
#Skystars 
#3march