तुझे सोचते सोचते मेरा यू कल्पनाओं में खो जाना तुझे निहारते निहारते यू आखों का नम हो जाना तुझे याद करते करते हल्का सा मुस्कुराना तुझे पढ़ते पढ़ते भावुक हो जाना तेरी यादों में खोकर जग से बेखबर हो जाना इस तरह तेरा वक्त बेवक्त मुझको याद आना सच कहूं तो सुकून बहुत देता है। kamini...... ©seema patidar सुकून❣️❣️