Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी एक दौड़ तो है अगर रुक गए तो पीछे हो जाओगे औ

जिंदगी एक दौड़ तो है
अगर रुक गए तो पीछे हो जाओगे
और अगर आगे निकल गए तो जीत तुम्हारी
अगर इस दौड़ में कुछ पीछे छूट रहा
तो वो है इंसान का सुकून
उसकी खुद की खुशियां 
जिसे वो लोगों में तलाश रहा
मगर भूल रहा उसकी खुशियां उसके भीतर है
इसलिए जितना भी तेज दौड़ पर खुद को मत भूलना
क्यूंकि खुद को भूलकर जिसने भी दौड़ लगाई है
परीक्षा में तो सफल हुआ, पर खुद को खो कर….

©पूर्वार्थ
  #जिंदगी… 
#परीक्षा

जिंदगी… #परीक्षा #Poetry

72 Views