Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ इस तरह से दोस्ती का सिलसिला रखना नाराज़ तुम हो

कुछ इस तरह से दोस्ती का सिलसिला रखना
नाराज़ तुम हो जाना मगर न कोई गिला रखना 

सब  चले आएंगे अगर आसान हुए रास्ता दिल का
दिल फूल सा सही मगर साथ में कुछ नुकीला रखना

घर मे क़ैद बच्चे भूल न जाये बाहरी दुनिया के रंग
फर्श घास सा हरा,छत को आसमानी नीला रखना

ज़रूरी नही सदा आग के दरिया पार करना यहाँ
बेटी को समझाना,फिर उसका नाम मिथिला रखना

पथरा गयी है आँखे उसकी जो कभी रोया नही था
कहा था उसको, इश्क़ में आँखों को गीला रखना

कस के पकड़ोगे तो रिश्तों का दम निकल जायेगा 
उसको नज़दीक रखना,पर पकड़  ज़रा ढीली रखना  #cinemagraph
#yqdidi #besyqthindiquote #rekhta #life #vishalvaid #विशालवैद #lifequotes
कुछ इस तरह से दोस्ती का सिलसिला रखना
नाराज़ तुम हो जाना मगर न कोई गिला रखना 

सब  चले आएंगे अगर आसान हुए रास्ता दिल का
दिल फूल सा सही मगर साथ में कुछ नुकीला रखना

घर मे क़ैद बच्चे भूल न जाये बाहरी दुनिया के रंग
फर्श घास सा हरा,छत को आसमानी नीला रखना

ज़रूरी नही सदा आग के दरिया पार करना यहाँ
बेटी को समझाना,फिर उसका नाम मिथिला रखना

पथरा गयी है आँखे उसकी जो कभी रोया नही था
कहा था उसको, इश्क़ में आँखों को गीला रखना

कस के पकड़ोगे तो रिश्तों का दम निकल जायेगा 
उसको नज़दीक रखना,पर पकड़  ज़रा ढीली रखना  #cinemagraph
#yqdidi #besyqthindiquote #rekhta #life #vishalvaid #विशालवैद #lifequotes
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator