कुछ इस तरह से दोस्ती का सिलसिला रखना नाराज़ तुम हो जाना मगर न कोई गिला रखना सब चले आएंगे अगर आसान हुए रास्ता दिल का दिल फूल सा सही मगर साथ में कुछ नुकीला रखना घर मे क़ैद बच्चे भूल न जाये बाहरी दुनिया के रंग फर्श घास सा हरा,छत को आसमानी नीला रखना ज़रूरी नही सदा आग के दरिया पार करना यहाँ बेटी को समझाना,फिर उसका नाम मिथिला रखना पथरा गयी है आँखे उसकी जो कभी रोया नही था कहा था उसको, इश्क़ में आँखों को गीला रखना कस के पकड़ोगे तो रिश्तों का दम निकल जायेगा उसको नज़दीक रखना,पर पकड़ ज़रा ढीली रखना #cinemagraph #yqdidi #besyqthindiquote #rekhta #life #vishalvaid #विशालवैद #lifequotes