कुछ सपने हैं जो अधूरे हैं जिन्हें हकीकत करने का मौका नहीं मिला आज मैं जीवन के उस मोड़ पर खड़ी हूं जहां से देखने पर केवल बस केवल आगे मौत दिखती है जिसे कभी सीने से लगाकर दूध पिलाया था आज वही मेरे खून का प्यासा हो गया है सोचती हूं कभी-कभी कि कहीं मेरी परवरिश में कुछ कमी तो ना थी ना जिसे कभी अकेले खड़ा होने से डर लगता था जिसे मेरी उंगली थाम कर पूरी दुनिया देखनी थी आज उसी ने मुझे पहचानने से इंकार कर दिया इतनी पराई हो गई हूं कि तूने मुझे पहचानने से इंकार कर दिया आज मैं जिस दर्द से गुजर रही हूं अल्लाह करे की ये दर्द कभी किसी को ना मिले और अल्लाह से मेरी आखिरी दुआ है कि तू हमेशा खुश रहे चाहे वह मेरे बिना ही क्यों ना हो जब भी लगे कि तू अकेला हो गया है तो आंखें बंद कर लेना आसपास हमेशा तू मुझे पाएगा......तेरी मां #NojotoQuote मां हमेशा अपने बच्चों की परवाह करती है उस बच्चे ने उसके साथ कितना भी गलत क्यों ना किया हो...