Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुहब्बत भूले से भी अब कभी ना दर पे तेरे आएगें कि स

मुहब्बत भूले से भी अब कभी ना दर पे तेरे आएगें
कि सितम इतना भी नहीं इश्क हम अब तुमपे ढ़ाऐंगे
तेरी तस्वीर हमनें दिल में अपने उतार ली ऐसे
कि सीना चीर भी दे तो जुदा खुदको कर ना पाऐंगे
हमें मालूम नहीं इश्क में गलत क्या सही क्या
तेरी मुहब्बत में जीस्त कुछ ऐसे बिताएंगे
हम ता उम्र रोऐंगे पर हसते पाये जाऐंगे
ये सच हैं मिल नहीं सकते हम इस जीस्त ए जुल्म में
हम नफस नफस में जुदाई ए गम को ऐसे मिलाऐंगे
हौले हौले ही जिन्दगी अब खाएगी हमकों
तेरा ही नाम ले ले कर हम खुदा के दर को जाऐंगे
ये जहाँ जीत भी लेंगे तो भला कैसे तुमको पाऐगे।।।
अजल के बाद हम दिल्लगी बखूबी निभाएंगे।।
तुम हमको भूल जाना हो सके ए राह ए मुहब्बत
हम आसमां में तारा बन के फिर भी चमचमाऐंगे।
तुझे याद आएगी मेरी जब भी ज़रा तबीयत से करना।।
अश्क बन के आँखों में तेरी उतर जाएंगे।।
Raani *Charmi love#Feelings#Sad#distance#missing
मुहब्बत भूले से भी अब कभी ना दर पे तेरे आएगें
कि सितम इतना भी नहीं इश्क हम अब तुमपे ढ़ाऐंगे
तेरी तस्वीर हमनें दिल में अपने उतार ली ऐसे
कि सीना चीर भी दे तो जुदा खुदको कर ना पाऐंगे
हमें मालूम नहीं इश्क में गलत क्या सही क्या
तेरी मुहब्बत में जीस्त कुछ ऐसे बिताएंगे
हम ता उम्र रोऐंगे पर हसते पाये जाऐंगे
ये सच हैं मिल नहीं सकते हम इस जीस्त ए जुल्म में
हम नफस नफस में जुदाई ए गम को ऐसे मिलाऐंगे
हौले हौले ही जिन्दगी अब खाएगी हमकों
तेरा ही नाम ले ले कर हम खुदा के दर को जाऐंगे
ये जहाँ जीत भी लेंगे तो भला कैसे तुमको पाऐगे।।।
अजल के बाद हम दिल्लगी बखूबी निभाएंगे।।
तुम हमको भूल जाना हो सके ए राह ए मुहब्बत
हम आसमां में तारा बन के फिर भी चमचमाऐंगे।
तुझे याद आएगी मेरी जब भी ज़रा तबीयत से करना।।
अश्क बन के आँखों में तेरी उतर जाएंगे।।
Raani *Charmi love#Feelings#Sad#distance#missing
harshitasrivasta5669

jagmag

Bronze Star
New Creator