Nojoto: Largest Storytelling Platform

नजदीक बैठे कर तुम्हारे तुम्हे" जी" भर कर निहारु

नजदीक बैठे कर तुम्हारे 
तुम्हे" जी" भर कर निहारु 
ये दिल चाहता है 
तुम आँखो में देख कर हमारे 
मेरे दर्द को पढ़ लो 
हालात को जान लो मेरी 
ये दिल चाहता है 
मेरे हाँथ पर रख दो, हाँथ तुम्हारे 
बेचैन कर दो, साँसों को 
ये दिल चाहता है 
बाजुओं में, सिमट कर तुम्हारे 
बिखर जाऊँ, टूट कर मैं 
ये दिल चाहता है 
सीने से लगालो, दर्द को मेरे 
तड़प जाऊँ, मचल जाऊँ 
तुमसे बताऊँ, 
बात दिल की सारी 
ये दिल चाहता है.!!

©Shrishti Pandey
  #dilchahtahai