Nojoto: Largest Storytelling Platform
shrishtipandey4831
  • 23Stories
  • 23Followers
  • 332Love
    4.1KViews

Shrishti Pandey

writer ✍️ इश्क़ कलम से मुझे ऐसा हुआ है हर दिन हम निखर रहे हैं

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
94313f783bc9a63bc24ca8cd321dc426

Shrishti Pandey

एक बार तो पूछो 
खामोशी को उसके 
कुछ मन की बातें जान लो 

छोड़ दो हर वक्त कोशना
दर्द होता है उसको भी 
कभी तो बिन कहे जान लो 

छोड़ दो ताने ,अक्शर उम्र के देने 
कभी तो बेबशी को मान लो 

क्या खुद से है कभी कोई चाहता 
कदम कदम पर ठोकरें खाना
कभी तो छोड़ दो, जलील करना
साथ बैठ कर, कभी तो प्यार दो

जो दफ्तर पर नहीं जाता 
क्या वो इंसान नहीं है
इस उम्र में नहीं कमाता 
फिर क्या वो संतान नहीं है
कभी तो छोड़ दो भेदभाव करना
थाम कर हाथ उसका 
कभी तो साथ चलना

क्या वो नहीं  चाहता 
माँ को नयी साड़ियाँ देना
भाई बहन को खिलौने 
पत्नी को चूड़ियाँ देना 
मर रहा है हर दिन हर पल
वो छुपा रहा है मुस्कुराकर 

उसके हौसले को बढ़ा दो
कभी तो गले से लगाकर 
उसका बचपन जिन्दा कर दो 
आज थोड़ा प्यार देदो,
बात इतनी मान लो 
कुछ मन की बातें जान लो

©Shrishti Pandey
  #youth
94313f783bc9a63bc24ca8cd321dc426

Shrishti Pandey

नजदीक बैठे कर तुम्हारे 
तुम्हे" जी" भर कर निहारु 
ये दिल चाहता है 
तुम आँखो में देख कर हमारे 
मेरे दर्द को पढ़ लो 
हालात को जान लो मेरी 
ये दिल चाहता है 
मेरे हाँथ पर रख दो, हाँथ तुम्हारे 
बेचैन कर दो, साँसों को 
ये दिल चाहता है 
बाजुओं में, सिमट कर तुम्हारे 
बिखर जाऊँ, टूट कर मैं 
ये दिल चाहता है 
सीने से लगालो, दर्द को मेरे 
तड़प जाऊँ, मचल जाऊँ 
तुमसे बताऊँ, 
बात दिल की सारी 
ये दिल चाहता है.!!

©Shrishti Pandey
  #dilchahtahai
94313f783bc9a63bc24ca8cd321dc426

Shrishti Pandey

वक़्त मिले तो पास बैठिये,
 कुछ बातों को इकरार करना है 
बहुत हुई निगाहों की लुका- छुपी, 
अब प्यार का इजहार करना है

©Shrishti Pandey
  #lovequotes
94313f783bc9a63bc24ca8cd321dc426

Shrishti Pandey

थाम कर हाँथ फ़िर किसी का 
फिर नयी कहानियाँ सुनाई जायेंगी.

©Shrishti Pandey
  #jhuth

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile