घोड़े की रफ़्तार से जुड़ी मेरी ज़िन्दगी, बिना लगाम के बेतहाशा भाग रही है। कभी जुर्रत ही महसूस नहीं की हमनें। इक पल रुकूँ, ख़ुद को निहारुँ कभी, सुकून को तरसती आँखें जाग रही है। #challengeno49 #the_speed_of_motivation #collabwithtsom 👉अक्टूबर की तीसरी स्पेशल प्रतियोगिता ! 👉एक पंक्ति में सात शब्द होने के साथ 5 पंक्तियों में रचना लिखें ! 👉कॉमेंट बॉक्स में 55555 लिखें !