श्री राम (दोहे) धुन लागी श्री राम की, चलो करें गुणगान। हैं सर्व शक्तिमान भी, लीला करें महान। दशरथ नंदन राम हैं, नारायण अवतार। जीवन सारा ही जिया, सब पर कर उपकार। सत्य मार्ग पर ही चले, कष्टों को सब झेल। अंत राक्षसों का किया, खेला अद्भुत खेल। साथ मिला हनुमान का, पूर्ण हुए सब काज। हृदय लगा हनुमान को, दिया प्रेम का ताज़। जो भजते प्रभु राम को, उसका रखते मान। जन्म मृत्यु के फेर से, पार लगाते जान। ................................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #Ramnavami #nojotohindi श्री राम (दोहे) धुन लागी श्री राम की, चलो करें गुणगान। हैं सर्व शक्तिमान भी, लीला करें महान। दशरथ नंदन राम हैं, नारायण अवतार।