White नादान हैं अगर तो नादान रहने दो, फूल नए खिलेंगे कि बागबान रहने दो, ज़मीं तो घिर गई है हर तरफ से, कुछ बचा है तो वो आसमान रहने दो, अगर आरज़ू है हवाओं में रहने की, तो ज़िंदा ऐसा बचा एक तूफ़ान रहने दो, मेरी चाहतों में वो भी है शामिल, चाहे कितने दिन का हो पर ऐसा मेहमान रहने दो, मेरा मुक्कदर कर दिया तूने मुनासिब, मेरे लिए तेरा ये एहसान रहने दो, ता-उम्र पढ़ता रहा किताब की तरह, लिखाई में एक पन्ना सुनसान रहने दो, ज़्यादा मेरी नफरत हो या तेरी मोहब्बत, दोनों में शामिल एक इंसान रहने दो, दुनिया ने किया ज़ुल्म हम पर हर समय, अब चाहो तो उसे भी थोड़ा परेशान रहने दो | ©Rangmanch Bharat #good_night hindi shayari zindagi sad shayari shayari status shayari on love shayari on life