Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त़ से बढ़कर कोई तोहफा नहीं अपनों को अगर कोई खा

वक्त़ से बढ़कर कोई तोहफा नहीं

अपनों को अगर कोई खास तोहफ़ा देना है तो वो वक़्त से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता। वक़्त वो तोहफ़ा है जो रिश्तो को करीब लाता है, मज़बूत बनाता है, एक दूसरे को जानने का अवसर प्रदान करता है। देखा जाए तो वक़्त का तोहफ़ा हर रिश्ते में दोनों ओर से फायदेमंद है। कीमती से कीमती तोहफ़ा भी वक़्त जैसे तोहफ़े के आगे बेकार है।

किंतु आज के समय में हम रिश्तो को वक़्त ही नहीं दे पा रहे हैं। रिश्तो में एक दूसरे को वक़्त देने की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है, और उस ज़रूरत की भरपाई हम कीमती तोहफ़े देकर करना चाहते हैं। जिसके कारण रिश्तो की अहमियत दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। 

वक़्त सभी के पास एक समान है, फिर भी लोग कहते फिरते हैं हमारे पास वक़्त नहीं। धन दौलत, ऐसो आराम सब कुछ भी दे दें तो भी हम मन की खुशी नहीं दे सकते गर हम रिश्तो को वक़्त नहीं देते।

इसलिए, चाहते हैं अगर रिश्तो में कड़वाहट ना आए, उम्र भर साथ चले तो एक दूसरे को समझिए, वक़्त दीजिए। हर रिश्ते को संवारने के लिए, सजाने के लिए वक़्त जैसे कीमती तोहफ़े की ज़रूरत है।

©Mili Saha
  वक्त़ से बढ़कर कोई तोहफ़ा नहीं
#Time 
#nojotohindi 
#nojotohindipoetry 
#Hindi
milisaha6931

Mili Saha

Silver Star
Growing Creator
streak icon29

वक्त़ से बढ़कर कोई तोहफ़ा नहीं #Time #nojotohindi #nojotohindipoetry #Hindi #ज़िन्दगी

664 Views