Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हर मसले पर तेरा मशवरा ना हो, पल भी ऐसा नहीं

मेरे हर मसले पर
तेरा मशवरा ना हो, 
पल भी ऐसा नहीं गया था।

मंजूरी खुदा की भी थी,
जो पहली दफा मैंने तेरे इजहार को इनकार नहीं किया था।

और सोहबत हैं कुछ ऐसी तेरी मेरी
के जरूरत पड़ी नहीं कोई वादे की, 
जबसे वो गजब का एतबार हमने हममें पिरोया था।

©Yogeshwari Mukta
  सोहबत हमारी ❤️
#सोहबत #साथी #प्यार #प्यार_का_एहसास #इज़हार #एतबार #रिश्ता