Find the Best साथी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसाथी तेरा प्यार पूजा है, सुख के सब साथी दुख में, एक साथी और भी था lyrics, शीशा के दिल बिखर गए साथी मिलल, अपने साथी के गाने,
Shiva Sarika
White खुशी गम जिन्दगी के दो रंग दो ही अपना साथी एक जाता दूसरा साथ निभाता ©Shiva Sarika #साथी
Ghumnam Gautam
White पीड़ उनींदी ग्लानि हताशा सब साथी आ बैठे जैसे बैठते हैं हार के सब कुछ हम यूँ ही आ बैठे अन्तस्-नगरी में जो आया यादों का सावन पलकों की डाली पर अश्क़ों के पंछी आ बैठे ©Ghumnam Gautam #good_night #पंछी #साथी #हताशा #ghumnamgautam
#good_night #पंछी #साथी #हताशा #ghumnamgautam
read moreSita Prasad
White साथ चलकर एक दूजे के साथी बने वो किस्से लाख सुने होंगे तुमने उनके जैसै किरदार न देखे होंगे अपनी कहानी खुद लिखते चले वो।। ©Sita Prasad #Romantic #प्यार #साथी
Mansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 साथी किसी का साथी बन साथ निभा देना किसी रोते हुए चेहरे की मुस्कान बन जाना दुनिया में रोज का आना जाना जिंदगी है सुख दुख का ताना बाना मजा तो तब है जब तुम किसी की मुस्कान बन उसके दिल में बस जाना मनशा जिंदगी का बस इतना सा ही है फसाना किसी के साथी बनो देखो कहीं तुम बन ना जाना स्वार्थी साथी के साथी ना सही तुम साथी के बनो सारथी रोकर नही हंस कर जिंदगी बिताओ साथी के उदास चेहरे की रौनक बन जाओ हर रोज साथी से सारथी बन साथी को नयी राह दिखाओ साथी के बेरंग जिंदगी का बसंत बन जाओ साथी के जीवन के अधेरो को दूर उसका सूरज बन जाओ स्वरचित_सुरमन_✍️ 9/9/21 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सुरमन_✍️ #साथी #tereliye #nojato
Shubham Bhardwaj
सफर लम्बा है,कोई अपना साथी तो बना। साथ चलता रहे कयामत तक,कोई हमराही तो बना।। ©Shubham Bhardwaj #brokenbond #सफर #लम्बा #है #कोई #अपना #साथी #तो #बना
Rohitas Sharrma
चिरागों से अगर अँधेरा दूर होता तो चांदनी की चाहत क्यूँ होती.. कट सकती अगर ये ज़िन्दगी अकेले, तो साथी की जरूरत क्यूँ होती.. ©Rohitas Sharrma #साथी
Sushma
चाहे कितनी भी कोशिश कर लो किसी को अपना बनाने कि.... जिन्हें जाना होता है चले हि जाते हैं, और हम फिर अकेले रह जाते हैं... पर जो साथी बनाओ अपने सपनो को अपना, तो अकेलापन भी डर के भाग जाता है और फिर आता है एक नया सबेरा... ©Sushma #paani #सबेरा #सपना #साथी #लोग #अपने चाहे कितनी भी कोशिश कर लो किसी को अपना बनाने कि.... जिन्हें जाना होता है चले हि जाते हैं, और हम फिर अकेले रह जाते हैं... पर जो साथी बनाओ अपने सपनो को अपना, तो अकेलापन भी डर के भाग जाता है और फिर आता है एक नया सबेरा...
Geetkar Niraj
नंगे पांव और ज्येष्ठ दुपहरी,संग जिसके शीतल लगती थी। दोस्त मेरा सब हीरा था,हर रिश्ता पीतल लगती थी। वो दोस्त पुराने खो गये,याद उनकी आई तो रो गये -2। मेरे घरवालों से नजरें चुराकर,खेलने को बुलाया करता था। जब भी मैं उदास होता, वो मुझे हँसाया करता था। जो छोटी-मोटी बातों को भी,मुझे बताया करता था। मेरी खुशियों का डगर जो था, मेरी राहों का हमसफर जो था। वो सारे दोस्त पुराने खो गये,याद उनकी..........-2। हर खून के रिश्ते से दोस्ती का ओहदा ऊपर था, गंगाजल-सा पवित्र और दोस्त मेरा सब सुपर था। फिर से मुझे दोस्ती का वोही जमाना मिल जाता, सारी दौलत-शोहरत लेकर भी,वो दोस्त पुराना मिल जाता। मेरे दीये का बाती जो था,मेरे बचपन का साथी जो था। वो सारे दोस्त पुराने खो गये,याद उनकी ...........-2। कुछ दोस्त कमाने निकल गये,कुछ दोस्त बिलकुल बदल गये। किसी को काम से फुर्सत नहीं,किसी को दोस्तों की जरूरत नहीं। मेरे संग स्कूल जाता जो था, मेरे हर गम को बांटा जो था। वो सारे दोस्त पुराने खो गये,याद उनकी...........-3।। ©Geetkar Niraj poem on friendship day 2023 #FriendshipDay #दोस्ती #दोस्त #साथी #geetkarniraj #friendahip
poem on friendship day 2023 #FriendshipDay #दोस्ती #दोस्त #साथी #geetkarniraj #friendahip
read moreDil Shayar badnaam
कभी तो मुझे रूठने का मौका भी दिया करो, हर बार हर बात यूं न मान जाया करो, इतनी समझदारी वक्त के साथ आ जाती है, पता है, तू मेरे बिना ठीक नहीं,कभी ये तो जताया करो। ©Tanu #UskeSaath #प्यार_का_एहसास #साथी #लव❤ #रोमांस #रोमांस_इश्क_वाली #प्यार😍 #लव_शायरी #तेरे_बिना
#UskeSaath #प्यार_का_एहसास #साथी लव❤ #रोमांस #रोमांस_इश्क_वाली प्यार😍 #लव_शायरी #तेरे_बिना
read more