Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक राह चलो तुम एक ख़्वाब बुनो तुम एक चाह तुम्हारी

एक राह चलो तुम
एक ख़्वाब बुनो तुम
एक चाह तुम्हारी 
बस साथ चलो तुम
देखा है हमने जबसे
एक ख़्वाब बना है हमसे तुमसे
ना जीवन से कोई आशा
 समन्दर भी करता प्यासा

एक राह चलो तुम एक ख़्वाब बुनो तुम एक चाह तुम्हारी बस साथ चलो तुम देखा है हमने जबसे एक ख़्वाब बना है हमसे तुमसे ना जीवन से कोई आशा समन्दर भी करता प्यासा #शायरी #hmsafar #Aurora #jivansathi

262 Views