Nojoto: Largest Storytelling Platform

सखी हमसे आंखें फेरने वाले भी जार जार रोए मासूम सी

सखी हमसे आंखें फेरने वाले भी जार जार रोए
मासूम सी ख्वाहिश का कत्ल कर हम बार बार रोए

ख्वाबों को खोने का खौफ दिन रात सताता रहा 
 शौक भी अक्सर नगीना बन मन को नचाता रहा 

गैरत की गांठ बांध कर पतंग उड़ाने की फिराक में है 
कई तमाशाई शिद्दत से तबाही मचाने की आस में है 

जानती हूं बेवजह ही खींचातान का  शिकार हुई हूं 
मुद्दे की बात यह है ताज  हूं मैं सखी  हार नहीं हूं 
बबली गुर्जर

©Babli Gurjar ताजMili Saha Sethi Ji Ravi Ranjan Kumar Kausik Anshu writer Ashutosh Mishra Rama Maheshwari
सखी हमसे आंखें फेरने वाले भी जार जार रोए
मासूम सी ख्वाहिश का कत्ल कर हम बार बार रोए

ख्वाबों को खोने का खौफ दिन रात सताता रहा 
 शौक भी अक्सर नगीना बन मन को नचाता रहा 

गैरत की गांठ बांध कर पतंग उड़ाने की फिराक में है 
कई तमाशाई शिद्दत से तबाही मचाने की आस में है 

जानती हूं बेवजह ही खींचातान का  शिकार हुई हूं 
मुद्दे की बात यह है ताज  हूं मैं सखी  हार नहीं हूं 
बबली गुर्जर

©Babli Gurjar ताजMili Saha Sethi Ji Ravi Ranjan Kumar Kausik Anshu writer Ashutosh Mishra Rama Maheshwari