Nojoto: Largest Storytelling Platform

कितना सुंदर है मेरा गाँव हर जगह यहाँ है पेडों की छ

कितना सुंदर है मेरा गाँव
हर जगह यहाँ है पेडों की छांव
कितना प्यारा है मेरा गाँव

विकास से बहुत नहीं लेकिन थोड़ा दूर है
शायद इसलिए ही तो
यहाँ हरियाली भरपूर है
मनोरम दृश्य का है मेरा गाँव
बडा मनमोहक है मेरा गाँव

पशु-पक्षी यहाँ भरपूर है
प्रवासी पक्षियां यहाँ मिलते जरूर है
आवारा कुत्ते यहाँ कम ही मिलेंगे
गाँव वालों के दिल में उनके लिए प्रेम भरपूर है
पशु-पक्षी प्रेमी है मेरा गाँव
बडा निराला है मेरा गाँव


बारिश की जब पहली बुंद पडती है मिट्टी पर
तो मिट्टी से उठती है जो खुशबू
उस खुशबू का दिवाना है मेरा गाँव
छोटे किसान  ही सही
अन्नदाताओं से भरा है मेरा गाँव

एकजुटता कहीं खो सी गई है
खुशियों से ज्यादा ईर्ष्या हो सी गई है
            लेकिन
दुख मे परिवार है मेरा पुरा गाँव
डुबती नईयां का मझधार है मेरा पुरा गाँव


पलायन कर रहा है मेरा गाँव
       लेकिन
हर्षोल्लास से भरा है मेरा गाँव


दूर रहते है जो
माटी की खुशबू उन्हें सताती है
जो आना न चाहते थे गाँव में
हर बार ये माटी दिपावली में उन्हें खिंच लाती है
पलायन से थोड़ा नहीं बहुत उदास हो चुका है मेरा गाँव
        लेकिन
लक्ष्मी पूजा में हर बार चहक उठता है मेरा गाँव


सुख सुविधाएं कम नहीं
हाँ विकास थोड़ा कम है
सरकार का इसमें दोष नहीं
अपनों का दिया गम है
       लेकिन फिर भी
आकर्षित कर जाता है मेरा गाँव
बडा मनोरम है मेरा गाँव


कितना सुंदर है मेरा गाँव
थोड़ा दुख के साथ
सुख से भरा है मेरा गाँव
परंपराओं को संजोए है मेरा गाँव
सभ्यताओं से सुसज्जित है मेरा गाँव

©कलम की दुनिया
  #मेरा_गाँव