Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रश्न - एम एस एम ई के लिए कौन पात्र हैं? उत्तर -

प्रश्न - एम एस एम ई के लिए कौन पात्र हैं?

उत्तर - भारत में, कोई भी व्यवसाय या उद्यम जो सूक्ष्म, 
लघु, या मध्यम आकार के उद्यम हैं,  एम एस एम ई की 
श्रेणी  में आते हैं ।  एम एस एम ई  पंजीकरण  के  लिए 
पात्रता का  मानदंड, विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) या सेवा 
उद्यमों के  लिए  संयंत्र और  मशीनरी या  उपकरणों पर 
किए गए निवेश की राशि पर, आधारित है। 

सरकार की  एम एस एम ई  योजना  के  तहत पंजीकृत 
व्यवसायों  को  मिलने  वाले  मुख्य  लाभ --- बैंक  ऋण, 
कर छूट और सरकारी वित्तीय सहायता आदि हैं।

©Dr Bibhash C Jha
  #msme