Nojoto: Largest Storytelling Platform

अफ़वाहें जितनी भी फैले हम अमल नहीं करेंगे, देश द्

अफ़वाहें जितनी भी फैले  हम अमल नहीं करेंगे,
देश द्रोहियों और गद्दारों को हम कभी नहीं सहेंगे,
गर जान पर  भी बन आए  तो भी सत्य ही कहेंगे,
हम सब एक थें, एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।  𝕊𝕙𝕒𝕪𝕒𝕣𝕚 𝔸𝕒𝕛 𝕓𝕙𝕚 
प्रतियोगिता संख्या - 2  में भाग लेने के लिए हमें Follow करें फिर Collab करें। 
1. दिए गए विषय पर रचना‌ लिखें ।
2. रचना सिर्फ 4 पंक्तियों में होनी चाहिए।
3. उर्दू रचनाकार उर्दू के शब्दों मे रचना कर सकते हैं पर लिपि हिंदी होनी चाहिए
4.  मात्राओं का ध्यान रखें।
5. रचना मौलिक होनी चाहिए।
6. समय 10:00 PM , 23/04/2020 तक
अफ़वाहें जितनी भी फैले  हम अमल नहीं करेंगे,
देश द्रोहियों और गद्दारों को हम कभी नहीं सहेंगे,
गर जान पर  भी बन आए  तो भी सत्य ही कहेंगे,
हम सब एक थें, एक हैं और हमेशा एक ही रहेंगे।  𝕊𝕙𝕒𝕪𝕒𝕣𝕚 𝔸𝕒𝕛 𝕓𝕙𝕚 
प्रतियोगिता संख्या - 2  में भाग लेने के लिए हमें Follow करें फिर Collab करें। 
1. दिए गए विषय पर रचना‌ लिखें ।
2. रचना सिर्फ 4 पंक्तियों में होनी चाहिए।
3. उर्दू रचनाकार उर्दू के शब्दों मे रचना कर सकते हैं पर लिपि हिंदी होनी चाहिए
4.  मात्राओं का ध्यान रखें।
5. रचना मौलिक होनी चाहिए।
6. समय 10:00 PM , 23/04/2020 तक