Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त वक्त का गुलाम है ये आदमी वक्त का नवाब भी है

वक्त

वक्त का गुलाम है ये आदमी
वक्त का नवाब भी है आदमी

आदमी ही सत्य को पहचानता
आदमी ही धर्म को है मानता
जानता है राम को ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही झूठ को तराशता
आदमी ही सत्य को नकारता
स्वीकारता है 'काम' को ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही आदमी को मारता
आदमी ही जिंदगी सँवारता
वीरता का नाम भी है आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही आईना समाज का
वो रक्षक है नारी की लाज का
यहाँ भी बदनाम है ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही कायरता का रूप है
आदमी ही मौत का स्वरूप है
रूप है भगवान का ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी
वक्त का नवाब भी है आदमी

रचियता - आनन्द कुमार आशोधिया©2020

 #वक्त #कविता
वक्त

वक्त का गुलाम है ये आदमी
वक्त का नवाब भी है आदमी

आदमी ही सत्य को पहचानता
आदमी ही धर्म को है मानता
जानता है राम को ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही झूठ को तराशता
आदमी ही सत्य को नकारता
स्वीकारता है 'काम' को ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही आदमी को मारता
आदमी ही जिंदगी सँवारता
वीरता का नाम भी है आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही आईना समाज का
वो रक्षक है नारी की लाज का
यहाँ भी बदनाम है ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी

आदमी ही कायरता का रूप है
आदमी ही मौत का स्वरूप है
रूप है भगवान का ये आदमी
वक्त का गुलाम है ये आदमी
वक्त का नवाब भी है आदमी

रचियता - आनन्द कुमार आशोधिया©2020

 #वक्त #कविता

वक्त कविता