Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यह कहानी एक छोटे से गाँव की है, जहाँ एक किसा

White यह कहानी एक छोटे से गाँव की है, जहाँ एक किसान रामलाल अपनी पत्नी सुमन और बेटे मोहन के साथ रहता था। रामलाल मेहनती था, पर किस्मत हमेशा उसका साथ नहीं देती थी। उसके पास बस एक छोटा सा खेत था, जिससे उसकी गुजर-बसर मुश्किल से होती थी।

एक दिन रामलाल के खेत में एक अजीब सी चमकदार चीज़ दिखी। उसने पास जाकर देखा, तो वह एक सुनहरी सिक्का था। रामलाल ने सोचा, "क्यों न इसे गाँव के महाजन को दिखाया जाए? शायद इसकी कुछ कीमत मिल जाए।" 

महाजन ने सिक्का देखा और कहा, "रामलाल, ये सिक्का बहुत कीमती है, पर इसके असली मूल्य को जानने के लिए इसे शहर के जौहरी के पास ले जाना पड़ेगा।"

रामलाल ने अगले ही दिन शहर जाने का फैसला किया। सुमन ने घर का सारा काम निपटाया और मोहन को समझाया कि वह ध्यान रखे। रामलाल शहर की ओर चल पड़ा।

शहर पहुँचकर रामलाल ने जौहरी को सिक्का दिखाया। जौहरी ने ध्यान से देखा और कहा, "रामलाल, यह सिक्का बहुत पुराना और बहुमूल्य है। इसके बदले में तुम्हें काफी पैसे मिल सकते हैं।"

रामलाल को बहुत खुशी हुई। उसने सोचा कि इन पैसों से वह अपने खेत की हालत सुधार सकता है और अपने परिवार को अच्छा जीवन दे सकता है। लेकिन जौहरी ने उसे एक सलाह दी, "रामलाल, इस सिक्के को बेचने से पहले सोच लो कि इसका उपयोग कैसे करोगे। ये दौलत तुम्हारे जीवन में बदलाव ला सकती है, लेकिन इसका सही उपयोग न करने पर यह तुम्हें और भी परेशानियों में डाल सकता है।"

रामलाल ने समझदारी से सोचा और फैसला किया कि वह सिक्का बेचकर मिले पैसों का उपयोग गाँव में एक स्कूल और एक अस्पताल बनाने में करेगा। गाँव वालों ने रामलाल की इस सोच की बहुत तारीफ की और उसे आदर से देखा।

रामलाल का यह फैसला उसके लिए खुशहाली और संतोष लेकर आया। अब उसके खेत में भी अच्छी फसल होने लगी, और गाँव में भी सुख-समृद्धि बढ़ने लगी।

इस तरह, रामलाल ने समझदारी और परोपकार से अपने जीवन को बेहतर बनाया और गाँव के सभी लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई।

©Pooja
  #Moral story