Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम संघर्षों के आदि है संघर्ष हमारा नारा है झुकना ह

हम संघर्षों के आदि है संघर्ष हमारा नारा है
झुकना हमने सीखा नही ऐसा संवर्ग हमारा है
हमने इतिहास बनाया है अवके उसको दुहराएंगे
प्रबंधन के हलक से अपना हक छीन कर लायेंगे
हममें कितनी ताकत है उस दुष्ट को दिखलाएंगे
फिर हो न कभी ऐसी हिमाकत हमारे शोषण के प्रति
हम ऐसा बिगुल बजाएंगे अपनी फौलादी एकता से
अपना हक छीन कर दिखाएंगे  फिर से इतिहास बनायेंगे
हम जीत कर दिखाएंगे  अपना अधिकार बचाएंगे

जय हिंद जय संगठन

संगठन सचिव आगरा

©Er.Mahesh
  #हम संघर्षों के आदि है
ermahesh7299

Er.Mahesh

Bronze Star
New Creator

#हम संघर्षों के आदि है #कविता

187 Views