Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ बातें, कुछ तुम हमारी सुनते हो, कुछ हम तुम्हार

कुछ बातें, कुछ तुम हमारी सुनते हो,
 कुछ हम तुम्हारी सुनते हैं,
 ये रिश्ता नाजुक होता है।  
थोडा ख़्याल रख ये दिल तन्हा है 
थोडा सा प्यार दे दो

 कुछ अपनापन, कुछ परवरिश, 
हाथों में हाथ डाले साथ-साथ चलते रहूँ, 
कभी तन्हाई का एहसास न हो, 
कभी बेरुख़ी का एहसास न हो, 
हर लम्हा खूबसूरत हो,

 हर पल यादगार हो

©Raj rajpoot
  #मोहब्बत #इश्क़ #अधूराइशक #सूनापन#अकेलापन #कुछ_अनकही_बातें #कुछ_तो_कहो #कुछ_ऐसा_लिखना_चाहूं