मुरझाते पल भी बीत जाएंगे, कल फिर से नए पल आएंगे। माना आज अंधेरा ज्यादा है, मगर कल खिलखिलाती रोशनी संग लाएंगे। मत हो उदास गर साथ किसी का छूट जाए, क्योंकि इस जीवन के सफ़र में पथिक कई और आएंगे। यह COLLAB के लिए खुला है।✨💫 अपने सुसज्जित विचारों व शब्दों के साथ इस पृष्ठभूमि को सजायेंl✒️✒️ • PROFOUND WRITERS द्वारा दी गई इस चुनौती को पूरा करें। 💎 • अपने दिल की भावनाओं को शब्दों में पिरोकर इस अद्भुत पृष्ठभूमि की सुंदरता बढ़ाएं।