Nojoto: Largest Storytelling Platform

नदी नदी बनने से पहले एक कुंड के रूप में होती हैऔ

नदी
नदी  बनने से पहले  एक कुंड के रूप में होती हैऔर कुंड से
रिसते रिसते  एक दिन वो नदी  बन जाती है
और कालांतर में वो नदी   बहते बहते  सागर  में गिर कर  
सागर भी बन जाती है
.
इसी तरह विकास का पथ  पहले पगडंडी  के रूप मे.होता है फिर सड़क का  आकार लेता है. इसके बाद वो सड़क 
 राजपथ  बन जाती है  और वो हमारी सूद्रड 
यात्राओं का मार्ग प्रशस्त करता है

लेकिन हमारा जीवन  विकास की तरफ न जाकर
अविकास की ओर गति करने लगता है...
जैसे  पहले प्रेम   प्रेम और  प्रेमिका 
के रूप में होता है ज़ो बाद में
विकसित  हो कर  पति पत्नी में तब्दील हो जाता है
और ततपश्चात्. माता पिता बन कर एक आदर्श  दम्पती
का  आकार ले लेता है...... लेकिन ज़ब वो दम्पति  प्रौड़  हो जाता
है तो   उन्हे  किसी वृद्धाआश्रम   की शरण में  भेज दिया जाता है

©Parasram Arora विकास vs अविकास
नदी
नदी  बनने से पहले  एक कुंड के रूप में होती हैऔर कुंड से
रिसते रिसते  एक दिन वो नदी  बन जाती है
और कालांतर में वो नदी   बहते बहते  सागर  में गिर कर  
सागर भी बन जाती है
.
इसी तरह विकास का पथ  पहले पगडंडी  के रूप मे.होता है फिर सड़क का  आकार लेता है. इसके बाद वो सड़क 
 राजपथ  बन जाती है  और वो हमारी सूद्रड 
यात्राओं का मार्ग प्रशस्त करता है

लेकिन हमारा जीवन  विकास की तरफ न जाकर
अविकास की ओर गति करने लगता है...
जैसे  पहले प्रेम   प्रेम और  प्रेमिका 
के रूप में होता है ज़ो बाद में
विकसित  हो कर  पति पत्नी में तब्दील हो जाता है
और ततपश्चात्. माता पिता बन कर एक आदर्श  दम्पती
का  आकार ले लेता है...... लेकिन ज़ब वो दम्पति  प्रौड़  हो जाता
है तो   उन्हे  किसी वृद्धाआश्रम   की शरण में  भेज दिया जाता है

©Parasram Arora विकास vs अविकास

विकास vs अविकास #कविता