Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीशे की तरह है तुम्हारा मेरा साथ पता नहीं कब टूट

शीशे की तरह है तुम्हारा मेरा साथ पता नहीं
 कब टूट जायेगा 
थाम कर रखो मेरा हाथ वरना साथ छूट जाएगा 
दिल के भरोसे मत बैठ दिलवाले 
कभी इस पर तो कभी उस पर आ जाएगा 
खा कसम कि एक पर ही मर मिट जायेगा 
किस्मत से मिले हैं हम तुम 
कैसी भी परिस्थिति हो नदी की तरह बहते रहना होगा 
रिश्तों के खातिर साथ रहना होगा
शीशे की तरह है तुम्हारा मेरा साथ पता नहीं कब टूट जायेगा 
थाम कर रखो मेरा हाथ वरना साथ छूट जाएगा

©NISHA DHURVEY
  #humantouch #रिश्ते #Talak #तलाक़_भावनाओं_से