Nojoto: Largest Storytelling Platform

"चुप" बड़ा मुस्किल है चुप रहना, लोगों द्वारा बेवजह

"चुप"
बड़ा मुस्किल है चुप रहना,
लोगों द्वारा बेवजह कुछ कहना।
पत्थर सी मूर्त बनकर चुपचाप सहना,
दायरे में रहना,
दिल में राज छुपाए रखना।
दूसरों की बातें सुनना,
कुछ भी न लबों से बोलना।
धीरज से काम लेना,
हर बात को दिल में दबा लेना।
गलत नजरों से देखना,
अत्याचारों को सहना।
तन्हाइयों में रहना,
कही बातों को भूल जाना,
दर्द हरदम सहना।
परिवार को संजोए रखना,
मन ही मन में घुट घुट कर रहना
आंसू आंखों में न दिखना।
बड़ा मुस्किल है चुप रहना,
बड़ा मुस्किल है चुप रहना।।

©Shishpal Chauhan
  #चुप