Nojoto: Largest Storytelling Platform

मोमबत्ती जलाकर इंतज़ार करता रहा पिघलते मोम से मेरा

मोमबत्ती जलाकर इंतज़ार करता रहा
पिघलते मोम से मेरा हाथ जलता रहा

मिलने का वादा जैसे ही किया उन्होंने
मन मेरा फिर कैसे कैसे मचलता रहा

शाम से मिलने की फ़िराक में थे हम  
 ढलते सूरज सा फिर मै भी ढलता रहा

नींद में हम बिछड़ ही थे ,उठने के बाद
मै तो बस अपनी आंखे ही मलता रहा

खुद को जला कर उनको रोशन किया
उनके छूते ही मै बर्फ सा पिघलता रहा

@अभिनव

#Barbad_Shayar #CandleLight
मोमबत्ती जलाकर इंतज़ार करता रहा
पिघलते मोम से मेरा हाथ जलता रहा

मिलने का वादा जैसे ही किया उन्होंने
मन मेरा फिर कैसे कैसे मचलता रहा

शाम से मिलने की फ़िराक में थे हम  
 ढलते सूरज सा फिर मै भी ढलता रहा

नींद में हम बिछड़ ही थे ,उठने के बाद
मै तो बस अपनी आंखे ही मलता रहा

खुद को जला कर उनको रोशन किया
उनके छूते ही मै बर्फ सा पिघलता रहा

@अभिनव

#Barbad_Shayar #CandleLight