Nojoto: Largest Storytelling Platform

इतनी बड़ी सी दुनिया..🌎 में मेरा छोटा सा दिल.♥️तु

इतनी बड़ी सी दुनिया..🌎 में 
मेरा छोटा सा दिल.♥️तुम्हारे नाम करना चाहती हूं,
“इज़ाज किस लिए ये हक़ है तुम्हारा”
ऐसा कहने वाले को अपना बनाना चाहती हूं,
तमाम सारा प्यार देना चाहती हूं 
पर दिखावे के साथ नही,
जलन तो जरूरी है प्यार में 
पर शक नही ,
हक़ से निभाना है इस रिश्ते..💏 को 

जबरदस्ती से नही,
सिर्फ तुम्हारा साथ चाहती हूं ,
तकदीर और लकीरों को नहीं...🖤

©Mehfil- E- Byaan
  #ख्वाइशें....🖤