Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारी चाहत पे कुछ लिखना चाहते हैं| ख़ूबसूरती ऐसी

तुम्हारी चाहत पे कुछ लिखना चाहते हैं|
ख़ूबसूरती ऐसी पाई के होश उड़ जाते हैं,
लिखने शुरुआत कैसे करूँ,समझ नहीं पाते हैं|
पहले तेरी जादूभरी आंखों के बारे में लिखूं,
या दिल चुरानेवाली मुस्कुराहट के बारे में लिखूं|
भूरे भूरे घने बालों के बारे में लिखूं,
या गोरे तेरे गालों के बारे में लिखूं|
चेहरे की सादगी के बारे में लिखूं,
या तेरी चंचल अदाओं के बारे में लिखूं|
चाहत तुम्हारी इस क़दर दीवाना कर गई,
सोच नहीं पाते क्या लिखूं कलम भी थम गई| सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 साहित्यिक सहायक 

शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻
सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗
पंक्तियों की बाध्यता नहीं है.

1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें
तुम्हारी चाहत पे कुछ लिखना चाहते हैं|
ख़ूबसूरती ऐसी पाई के होश उड़ जाते हैं,
लिखने शुरुआत कैसे करूँ,समझ नहीं पाते हैं|
पहले तेरी जादूभरी आंखों के बारे में लिखूं,
या दिल चुरानेवाली मुस्कुराहट के बारे में लिखूं|
भूरे भूरे घने बालों के बारे में लिखूं,
या गोरे तेरे गालों के बारे में लिखूं|
चेहरे की सादगी के बारे में लिखूं,
या तेरी चंचल अदाओं के बारे में लिखूं|
चाहत तुम्हारी इस क़दर दीवाना कर गई,
सोच नहीं पाते क्या लिखूं कलम भी थम गई| सहभागिता सबके लिए खुली है ✍🏻 साहित्यिक सहायक 

शब्दों की मर्यादा का ध्यान अवश्य रखे ✍🏻
सभी प्रतिभागी अपनी अभिव्यक्ति के लिए पूर्ण स्वतंत्र हैं 💗
पंक्तियों की बाध्यता नहीं है.

1. फॉन्ट छोटा रखें और बॉक्स में लिखें