Nojoto: Largest Storytelling Platform

माॅं तो माॅं होती है मां की झोली एक ऐसी झोली होती

माॅं तो माॅं होती है मां की झोली
एक ऐसी झोली होती है उसकी झोली में..
कहा खुशियां कम होती है माॅं तो माँ होती हैं
उसकी मुस्कराहट से रोशन होता सारा जहां
उसके पैरों पे जन्नत की राह होती है माॅं तो माँ होती हैं
दर दर भटक आऊं चाहे सारी दुनिया जीत लाऊं 
माॅं तो माँ होती हैं आखिर तेरे आंचल में 
शुकुन की बरसात होती है माॅं तो माँ होती हैं
मां का ही प्यार एक ऐसा प्यार होता है जिसके बदले 
किसी को कुछ वापस लौटाना नहीं होता है
मां के प्यार को कभी किसी से नापा नहीं जा सकता 
मां के प्यार को कभी किसी से बांटा नहीं जा सकता 
मां के प्यार को कभी किसी से समझा नहीं जा सकता 
मां के प्यार को कभी किसी से जाना नहीं जा सकता
मां तो मां होती है मां का प्यार तो मां का प्यार होता है

©Rj Vikas Sharma
  #poem #Poetry #maa #merimaa #writer #Shayari #Lafz #rjvikassharma_ #Shayar #Life