Nojoto: Largest Storytelling Platform

शीर्षक - जाती नहीं है क्यों, तेरी याद दिल से -----

शीर्षक - जाती नहीं है क्यों, तेरी याद दिल से
--------------------------------------------------------------
जाती नहीं है क्यों, तेरी याद दिल से।
क्यों है मोहब्बत तुमसे, इतनी दिल से।।
जाती नहीं है क्यों----------------------।।

इंतजार रहता है तेरा, हरपल मुझको।
नहीं पसंद है तुमसे, यह दूरी मुझको।।
चाहता हूँ क्यों तुमको, इतना दिल से।
जाती नहीं है क्यों--------------------।।

मुझको पसंद नहीं है, तेरे सिवा और।
दे नहीं पाता मुझको, ऐसी खुशी और।।
मानता हूँ क्यों तुमको, हमदम दिल से।
जाती नहीं है क्यों----------------------।।

लगता नहीं है मेरा मन, यहाँ किसी में।
नजर तू ही आती है, यहाँ हर किसी में।।
मांगता हूँ क्यों रब से, तुमको दिल से।
जाती नहीं है क्यों---------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #जाती नहीं है तेरी याद दिल
शीर्षक - जाती नहीं है क्यों, तेरी याद दिल से
--------------------------------------------------------------
जाती नहीं है क्यों, तेरी याद दिल से।
क्यों है मोहब्बत तुमसे, इतनी दिल से।।
जाती नहीं है क्यों----------------------।।

इंतजार रहता है तेरा, हरपल मुझको।
नहीं पसंद है तुमसे, यह दूरी मुझको।।
चाहता हूँ क्यों तुमको, इतना दिल से।
जाती नहीं है क्यों--------------------।।

मुझको पसंद नहीं है, तेरे सिवा और।
दे नहीं पाता मुझको, ऐसी खुशी और।।
मानता हूँ क्यों तुमको, हमदम दिल से।
जाती नहीं है क्यों----------------------।।

लगता नहीं है मेरा मन, यहाँ किसी में।
नजर तू ही आती है, यहाँ हर किसी में।।
मांगता हूँ क्यों रब से, तुमको दिल से।
जाती नहीं है क्यों---------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #जाती नहीं है तेरी याद दिल
gurudeenverma5793

Gurudeen Verma

New Creator
streak icon57