इस मतलबी दुनिया में दर्द का हिस्सेदार कोई नही वफ़ा की उम्मीद न कर खुद का साया भी वफादार नही। हर मोड़ पर रिश्ते बिकते है, ज़मीर बिकते है इस संसार में तो भगवान के दर्शन भी बिकते है। इस जीवन का आधार कोई नही कहते है खुदा सूत्रधार है लेकिन किरदार के हाथो में पूरा रंगमंच है। #सूत्रधार