Nojoto: Largest Storytelling Platform

जंगल सारी दुनिया है जंगल, खाने की होड़ में मगन, शे

जंगल

सारी दुनिया है जंगल, खाने की होड़ में मगन,
शेर करे शिकार अगर, तो सौ गीदड़ पलते हैं।

पैने काँटों में छुपके, ज़हरीले डंक बिच्छू के,
गुलदस्ते लिए ग़ुलाब के, सब मुस्कुराके मिलते हैं।

निगाहें चौकन्नी कर, रख ली हैं बाहें मोड़कर,
लम्बी आस्तीनों में अक़्सर, छुपकर साँप डसते हैं।

दौड़ते कछुओं के सूबे, डुबाने के लिए मंसूबे, 
पानी में मगर मगर कब डूबे, बेकार ही मचलते हैं।

न भूलता आसमाँ कभी, मलकियत परवाज़ की,
बस गैरमौजूदगी हो बाज़ की, तो कौवे उछलते हैं। जंगल

Inspired by "It's a Jungle Out There" song written by Randy Newman 

#शायरी #poetry #life #world #shayari
जंगल

सारी दुनिया है जंगल, खाने की होड़ में मगन,
शेर करे शिकार अगर, तो सौ गीदड़ पलते हैं।

पैने काँटों में छुपके, ज़हरीले डंक बिच्छू के,
गुलदस्ते लिए ग़ुलाब के, सब मुस्कुराके मिलते हैं।

निगाहें चौकन्नी कर, रख ली हैं बाहें मोड़कर,
लम्बी आस्तीनों में अक़्सर, छुपकर साँप डसते हैं।

दौड़ते कछुओं के सूबे, डुबाने के लिए मंसूबे, 
पानी में मगर मगर कब डूबे, बेकार ही मचलते हैं।

न भूलता आसमाँ कभी, मलकियत परवाज़ की,
बस गैरमौजूदगी हो बाज़ की, तो कौवे उछलते हैं। जंगल

Inspired by "It's a Jungle Out There" song written by Randy Newman 

#शायरी #poetry #life #world #shayari