Nojoto: Largest Storytelling Platform

माँगा है मैंने साथ तुम्हारा, कभी न खुद से अलग तुम

माँगा है मैंने साथ तुम्हारा, कभी न खुद से अलग तुम करना,
कभी जो भटकूँ मैं अपने पथ से,पकड़  के अंगुली अलग तुम करना,
ना विनती जानू, ना मैं प्रार्थना, जानू तो बस तुमको अपना मानू,
बहेंगे जब इन आँखों से आंसू, उसी को मेरा भजन समझना,
नहीं है तुमसा कोई भी साथी,कोई ना तुमसा है पालनहारा,
हारूंगी जब मैं इस जग में सबसे,तुम्ही आकर तब मेरी जीत बनना।

©Shraddha
  #prarthna