Nojoto: Largest Storytelling Platform
shraddha4430
  • 35Stories
  • 17Followers
  • 496Love
    6.0KViews

Shraddha

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

शिकायत किसे कहते हैँ, क्यूँ होती है ये शिकायत,
 जहाँ होती है मोहब्बत, वही होती है ये शिकायत,
कभी आँखों में शिकायत तो कभी शब्दों में शिकायत,
रूठ जाते है लोग, क्यूँ समझ नहीं पाते ये शिकायत.
कितनी चाहत छुपी है, कितने इंतज़ार, एक अपनापन,
 पर तुमको इस बात से शिकायत की क्यूँ है हमें तुमसे शिकायत,
प्यार जताने का महज एक तरीका, उससे बढकर ना कोई शिकायत,
दिल हारे सिर्फ तुम्ही पर, तो बस दिल को तुमसे ही शिकायत,
चलो चुप हो जाते है हम, अब ना करेंगे कोई तुमसे शिकायत,
अगर होगी मोहब्बत, तो सताएगी तुमको हमारी ख़ामोशी,
सोचोगे तुम भी, वो पगली क्यूँ नहीं करती अब कोई शिकायत।😭

©Shraddha
  #शिकायत
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

इस कदर मशगूल हैँ वो अपनी जिंदगी में, कि हमारे हाल चाल लेना ही छोड़ दिया,

परवाह ही नहीं हमारे बेताब दिल की, हमने भी अब शिकायत करना ही छोड़ दिया,

जब फुर्सत मिलेगी उन्हें, तब याद आएंगे हम,वो हमें पुकारेंगे तब,.

ऐ चाँद सुन,तब उनसे कहना, कि आपके इंतज़ार में उसने सांस लेना ही छोड़ दिया।😒

©Shraddha
  #dard💔
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

बहते दरिया सी तेरी मशहूर मोहब्बत ,
बारिश की बूँद सी चंचल मेरी मोहब्बत,
जो तुझमे समाई ,कुछ दूर बही और तुझमे ही ख़तम हो गयी ,
ना रंज कोई ना अश्क़ कोई तुझमे समाकर मेरी इबादत मुकम्मल हो गयी .

©Shraddha
  #baarish
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

बहुत याद आती हैँ वो यादें, जो समय के साथ एक याद बन गयी,
कब मिले हम, कब जुदा हुए कुछ याद नहीं,पर एक याद बन गयी,
याद आया वो चाहना, वो पुकारना, वो धीरे से हवा के साथ छू कर जाना,
सब कुछ तो याद है, पर ये सब यादें भी तो अब एक याद बन गयी।
वो मिले,तो यादें हकीकत बन गयीं और ये जिंदगी खुशनुमा बन गयी,
फिर उनका चाहना, पुकारना, हवा के साथ छू कर जाना, यादें सच हों गयी,
पर यादों को रास ना आया मेरा मुस्कुराना ,ये ख़ुशी भी एक याद बन गयी,
उनकी यादों में जीना, यादों में हॅसना, यादों को याद करना, ये यादें फरियाद बन गयी,
जिंदगी में सिर्फ यादें रह गयी, मेरे साथ सिर्फ यादें रह गयी।

©Shraddha
  #यादें
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

माँगा है मैंने साथ तुम्हारा, कभी न खुद से अलग तुम करना,
कभी जो भटकूँ मैं अपने पथ से,पकड़  के अंगुली अलग तुम करना,
ना विनती जानू, ना मैं प्रार्थना, जानू तो बस तुमको अपना मानू,
बहेंगे जब इन आँखों से आंसू, उसी को मेरा भजन समझना,
नहीं है तुमसा कोई भी साथी,कोई ना तुमसा है पालनहारा,
हारूंगी जब मैं इस जग में सबसे,तुम्ही आकर तब मेरी जीत बनना।

©Shraddha
  #prarthna
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

पहली चाहत का एहसास हो तुम,
हर पल दिल के पास हो तुम,

दर्द भी तुम दवा भी तुम, 
अश्क़ भी तुम  मुस्कान भी तुम,

सब कुछ हारी खुद सौंप किसी को, फिर भी 

हर धड़कन में तुम,
 सिर्फ तुम सिर्फ तुम।

©Shraddha
  #सिर्फ तुम
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

तेरी और मेरी मोहब्बत एक राज़ बन गयी है,
सबसे छुपाकर एहसासो में महफ़ूज़ हो गयी है,
ना तू मेरे दिन में शामिल , ना मेरी रातों का हिस्सा,
तेरी मौजूदगी मेरी धड़कनो का साज़ बन गयी हैं।

©Shraddha
  #raaz
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

तू बेखबर है मुझसे, पर तुझसे मोहब्बत है तो है,
तू मिलता नहीं मुझसे, ये तुझसे शिकायत है तो है,
आ पास बैठ कभी,कुछ पल साथ बिता तो सही,
तू बुत नहीं कोई, फिर भी तुझसे इबादत है तो है।

©Shraddha
  #ibadat❤
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

काश हवा बनकर तेरे पास चली आती,
तुझे छूकर अपना एहसास करा पाती,
फिर शांत हो निहारती रहती तुझको,
कुछ पलों में एक जिंदगी जी जाती।

©Shraddha
  #Ehsass
b4039ac2ff45ee08fa88f1612013a144

Shraddha

White सुकून 
कभी तेरी यादें,तो कभी तेरी बातें सुकून,
कभी ये जुदाई, तो कभी तेरी मुलाकातें सुकून,
कभी लम्बे से दिन, फिर ये तन्हा रातें सुकून,
ना तू मेरी जिंदगी,ना मैं तेरी जिंदगी, फिर भी...
तुझमे खुद को सोचना भी मेरा सुकून,
तेरी बाहों में होने का ख्याल भी सुकून,
पर जब तुझमे खुद को ढूंढा तो पाया,
तेरे सिर्फ फुर्सत के कुछ लम्हो का मैं सुकून,
और मेरे लिए ये दो पल की ख़ुशी भी सुकून,
तेरा होना ही मेरी जान मेरी मोहब्बत,
मेरा सुकून।

©Shraddha
  #Sukun❤️❤️❤️

Sukun❤️❤️❤️ #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile