Nojoto: Largest Storytelling Platform

मर्द को रोने पर कोई नियम नहीं, भावनाओं का सफर हर क

मर्द को रोने पर कोई नियम नहीं,
भावनाओं का सफर हर किसी का अपना है।

जीवन की राहों में, मर्द भी हैं आशुओं के कारवाँ,
दिल की गहराईयों में, छुपा है उनका अपना जहाँ।

मर्द क्यों रोए नहीं, सोचो इस बात पर,
सुनो एक कविता, बदलो यह राज़गीर।

सीने में छुपी बातें, दिलों की गहराईयों में,
मर्दों की मुस्कान के पीछे , क्यों रहे छुपी हुई बातें।

समझो उनकी आँखों को, कहती हैं कहानियाँ,
छुपे दर्द की मिठास, पीरोओ तुम पंक्तियों से ।

शक्ति में नहीं कमी, बल्कि है एक राज़,
रोना भी है मर्दी, वह तब होता है बाहर।

आँसु बहाने से कोई कमजोरी नहीं होती,
बल्कि वह है एक सच्चाई का इज़हार होती।

ताकत का सबसे बड़ा आभूषण है ये बातें,
मर्द को भी मिले ये समझ, लिखो इसमें कविताएँ।

रौशनी की राह पर, मर्दों का ख्वाब है,
रोशनी की तलाश में, उनका दिल बहुत चौबार है।

रुकावटों का सामना, करते हैं मर्द साहस से,
रोना नहीं बल्कि, उनका हौंसला है बेहद बुलंद है।

आँसुओं की एक कहानी, है मर्द की मुस्कान में,
छुपा है वीरता, उनकी आँखों की कहानी में।

ज़िंदगी के सफर में, मर्द भी हैं सहरा,
आगे बढ़ते रहते हैं, खुदा की रहमत से प्यारा।

©Ruby Jha ‘बृजबाला ’
  #mard #Rote #Hindi #Nojoto #poem #kavita