White *प्रातः वंदन* 🙏 *सबका मंगल हो, सब में सद्भावना हो।।* *हल्दी जर्दी नहिं तजे, खटरस तजै न आम।* *शीलवान गुन ना तजै, ना औगुन तजै गुलाम।।* जिस प्रकार हल्दी अपना पीला रंग नहीं छोड़ती, आम अपनी खटास नहीं छोड़ता, "उसी प्रकार कुलीन (खानदानी) और शीलवान लोग अपने गुण नहीं छोड़ते और वर्णसंकर (दोगला), कुलहीन लोग अपने अवगुण नहीं छोड़ते ।।" कुलीन और शीलवान लोग किसी भी स्थिति में अपने आचरण को मलिन नहीं होने देते। समय का सदुपयोग कर संयम, सतर्कता, अनुशासन और मर्यादा में रहते हुए सदाचरण से अपना जीवन श्रेष्ठ बना लेते हैं। जो समय को नष्ट करता है, समय भी उसे नष्ट कर देता है। समय का हनन करने वाले व्यक्ति का चित्त सदा उद्विग्न रहता है, और वह असहाय तथा भ्रमित होकर यूं ही भटकता रहता है।। समय को यूँही बर्बाद न होने दें, समय का सदुपयोग करें और अनवरत सुमार्ग पर बढ़ते रहें, सत्संग, सदाचरण और सत्कर्मों से शीलवान बनें तथा अपना और अपनों का मंगल करलें। 🌹🙏 *सुप्रभात* 🙏🌹 *🍁आपका दिन मंगलमय हो🍁* ©अक़श #Thinking good morning quotes