Nojoto: Largest Storytelling Platform

नदी से विरह के दुःख में समंदर भी रेगिस्तान बन जाया

नदी से विरह के दुःख में
समंदर भी रेगिस्तान बन जाया करते है
और
अपनी नदी की तलाश में भटकते हुए
अपनी रेत रूपी राख को उड़ाकर 
फिर नदी में मिल जाते है

नदी बहुत देरी से समंदर के प्यार को
समझती है
और माफ़ कर समंदर की रेत को
 खुद में जगह देकर अपना जीवन बना लेती है,
फिर अगर फिर नदी से रेत निकाल दो 
तो नदी सुख जाया करती है,
काश 
रेत बने समंदर को समंदर रहते समझ पाती नदी।।

©KAUSHAL MUNGTA skz

#standout
नदी से विरह के दुःख में
समंदर भी रेगिस्तान बन जाया करते है
और
अपनी नदी की तलाश में भटकते हुए
अपनी रेत रूपी राख को उड़ाकर 
फिर नदी में मिल जाते है

नदी बहुत देरी से समंदर के प्यार को
समझती है
और माफ़ कर समंदर की रेत को
 खुद में जगह देकर अपना जीवन बना लेती है,
फिर अगर फिर नदी से रेत निकाल दो 
तो नदी सुख जाया करती है,
काश 
रेत बने समंदर को समंदर रहते समझ पाती नदी।।

©KAUSHAL MUNGTA skz

#standout