Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्या तुझे सुनाऊँ मेरी मैं, चल तू अपना मुझे सुना दे

क्या तुझे सुनाऊँ मेरी मैं, चल तू अपना मुझे सुना दे, आ।
सब लीपा पोती छोड़ कहीं, जग अनसुना मुझे सुना दे, आ।

राग अलाप सब सुर-सरगम के तार सभी गुनगुना दे, आ।
काग़ज़, क़लम, किताब, निरुक्त के अस्तित्व सभी भुना दे, आ।
चल तू अपना मुझे सुना दे, आ..

आ संगीत की रेखा मोड़ कहीं, आ बिकते किस्सों से नाता तोड़ कहीं,
आ नज़रों में निश्छल दर्पण लेकर कि मन के आस सभी गिना दे, आ।
चल तू अपना मुझे सुना दे, आ..

आ सुना जो कुछ भी पास है तेरे, आ सुन ले जो मुझे आभास नहीं है।
ला फ़ुरसत में क़ायनात टटोल कोई, छुपकर, राज़ कोई भुनभुना दे, आ।
चल तू अपना मुझे सुना दे, आ..

©KanKum सुना दे, आ.. 

#lovequote #lostLetter #Nojoto #Hindi #Poetry #Thoughts
क्या तुझे सुनाऊँ मेरी मैं, चल तू अपना मुझे सुना दे, आ।
सब लीपा पोती छोड़ कहीं, जग अनसुना मुझे सुना दे, आ।

राग अलाप सब सुर-सरगम के तार सभी गुनगुना दे, आ।
काग़ज़, क़लम, किताब, निरुक्त के अस्तित्व सभी भुना दे, आ।
चल तू अपना मुझे सुना दे, आ..

आ संगीत की रेखा मोड़ कहीं, आ बिकते किस्सों से नाता तोड़ कहीं,
आ नज़रों में निश्छल दर्पण लेकर कि मन के आस सभी गिना दे, आ।
चल तू अपना मुझे सुना दे, आ..

आ सुना जो कुछ भी पास है तेरे, आ सुन ले जो मुझे आभास नहीं है।
ला फ़ुरसत में क़ायनात टटोल कोई, छुपकर, राज़ कोई भुनभुना दे, आ।
चल तू अपना मुझे सुना दे, आ..

©KanKum सुना दे, आ.. 

#lovequote #lostLetter #Nojoto #Hindi #Poetry #Thoughts
kanchansharma4994

KanKum

New Creator

सुना दे, आ.. #lovequote #lostLetter # #Hindi Poetry Thoughts #कविता