Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे कह दूं कि जीत है कि हार है? अब तो ठान लिया है

कैसे कह दूं कि जीत है कि हार है?
अब तो ठान लिया है अब तो बस उस पार है।

मंजिलें मिलेगी या भटक जाएगे हम कही रास्ते में,
जो भी होगा, हम अपनी किस्मत से लडने को तैयार हैं।

कि मुसीबतों को देखकर डरना होगा तुम्हारी फितरत में,
यहां तो मुसीबतों से ही लड़-लड़ कर बने हम पहाड़ है।

हार ना मानते हुए अंत तक लड़ना और आगे बढ़ना,
बस यही हमारा सबसे बड़ा हाथियार है।
                                                 ---------- आनन्द

©आनन्द कुमार #Anand_Ghaziabadi 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#मजिंल 
#हाथियार 
#पहाड़
कैसे कह दूं कि जीत है कि हार है?
अब तो ठान लिया है अब तो बस उस पार है।

मंजिलें मिलेगी या भटक जाएगे हम कही रास्ते में,
जो भी होगा, हम अपनी किस्मत से लडने को तैयार हैं।

कि मुसीबतों को देखकर डरना होगा तुम्हारी फितरत में,
यहां तो मुसीबतों से ही लड़-लड़ कर बने हम पहाड़ है।

हार ना मानते हुए अंत तक लड़ना और आगे बढ़ना,
बस यही हमारा सबसे बड़ा हाथियार है।
                                                 ---------- आनन्द

©आनन्द कुमार #Anand_Ghaziabadi 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#मजिंल 
#हाथियार 
#पहाड़