Nojoto: Largest Storytelling Platform
anandkumar3152
  • 68Stories
  • 48Followers
  • 3.6KLove
    4.9KViews

आनन्द कुमार

#Mechanical_Materials_Engineer #Lawyer#Poet#Archer

  • Popular
  • Latest
  • Video
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

Unsplash तेरे साथ सदियों तक चलने वाली,
उस बात के इंतजार में।

ना खत्म होने वाले,
उस साथ के इंतजार में।

जो भींगा दें हम दोनों को, 
उस बरसात के इंतजार में।
                      ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#तेरा_साथ
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

Unsplash मैं बैठा रहा,
तेरे साथ होने वाली सुबह के इंतजार में।

तुझसे मिलने वाली,
उस दिन दोपहर के इंतजार में।

तेरे साथ गुजरने वालीं,
उस रात के इंतजार में।
                                ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #तेरे_साथ
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White खो दिया तुमने मुझे बार-बार आजमाने में,
सबसे मिलता नहीं हूं मैं, ऐसे जमाने में।

अब नहीं फंसेंगे किसी के नैनों के पैमाने में,
बहुत दिल दुखता है, ये कम्बख़त दिल लगाने में।
                                      ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#जमाने
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White आती नहीं तूं अब ख्यालों में मेरे,
तूं ऐसे मुझ में अब मशरूफ हो गई है।

बहुत रोका खुद को, तुझसे इश्क़ करने से,
मगर पता ही नहीं चला,
कि कब तूं मेरी माशूका हो गई है?

तेरी यादों से बहुत पूछा तेरा पता,
मगर वो भी तेरी तरह मुझ में कहीं खो गई है।

आना जब भी, मेरी बन कर आना,
कैसे बताऊं कि तूं कहीं खो गई है?

तेरे बिना लगता नहीं दिल मेरा, 
जल्दी आना, अब तेरी आदत हो गई है।

                              ----------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#माशूका
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White 

ये कातिल खंजर सी मुस्कान को छुपाया ना करों,
यूं आहिस्ता-आहिस्ता पलकें झपकाया ना करों।

 इश्क़ बड़ा नादान है,
ये महबूब के बिना रह नहीं सकता।
बहुत शर्मीला है, कुछ कह नहीं सकता।

इसको तड़पाया ना करों,
यूं मुझसे दूर ज़ाया ना करों।
                                      ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#इश्क 
#ishq  कविता प्रेम कविता
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White 

ये कातिल खंजर सी मुस्कान को छुपाया ना करों,
यूं आहिस्ता-आहिस्ता पलकें झपकाया ना करों।

 इश्क़ बड़ा नादान है,
ये महबूब के बिना रह नहीं सकता।
बहुत शर्मीला है, कुछ कह नहीं सकता।

इसको तड़पाया ना करों,
यूं मुझसे दूर ज़ाया ना करों।
                                -------------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#कातिल 
#हसीन  कविता प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता कविता कोश

#आनन्द_गाजियाबादी #Anand_Ghaziabadi #कातिल #हसीन कविता प्रेम कविता हिंदी कविता प्यार पर कविता कविता कोश

8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White दरवाजा बन्द ही कहां था?
बस हमने खटखटाना छोड़ दिया।

देख लोगों की बेरुखी,
हमने भी अपना मुंह मोड़ लिया।

लोग बुलाते थे हमे वें मन से,
हमने उनकी महफिलों में जाना छोड़ दिया।

रूबरू होते थे जो मतलब,
हमने उनको बेमतलब बुलाना छोड़ दिया।

दर्द थे कुछ अपने,
हमने उनको बताना छोड़ दिया।
                                   ---------आनन्द

©आनन्द कुमार #आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#दरवाजे 
#मैं 
#तुम 
 हिंदी कविता
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White दरवाजा बन्द ही कहां था?
बस हमने खटखटाना छोड़ दिया।

देख लोगों की बेरुखी,
हमने अपना मुंह मोड़ लिया।

लोग बुलाते थे हमे वें मन से,
हमने उनकी महफिलों में जाना छोड़ दिया।

रूबरू होते थे जो मतलब,
हमने उनको बेमतलब बुलाना छोड़ दिया।

दर्द थे कुछ अपने,
हमने उनको बताना छोड़ दिया।
                         -------------आनन्द

©आनन्द कुमार #मै 
#तुम 
#खटखटाना  हिंदी कविता

#मै #तुम #खटखटाना हिंदी कविता

8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White सवाल ये है 
ख़ामोश है मेरी-तुम्हारी आत्मा,
ये चुपी कब तक निभाओगे?

आज किसी और ने अपनी बेटी को खोया हैं,
तुम कब उसके लिए लड़ने सड़कों पर आओगे?

ये क्रम ऐसा ही है,
याद रखना नहीं उठाओगे आवाज,
तो नम्बर सबका आयेगा।
                                      ----------आनन्द

©आनन्द कुमार 
  #सवाल_ये_है 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi
8f8b5083e51752a63ed423962a04e59d

आनन्द कुमार

White They got commission in Army together 
They trained in Academy together.

They learnt battle tactics together.
They adopted Army drill together.

They marched for homeland together 
They served for Motherland together.

They fought battle for Nation together,
They protected republic together. 
                                   -----------Anand

©आनन्द कुमार 
  #kargil_vijay_diwas 
#आनन्द_गाजियाबादी 
#Anand_Ghaziabadi 
#Desh#Army#Soldier
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile