Nojoto: Largest Storytelling Platform

अपने रब का इल्म रखनेवाले कुछ लोग भी कभी-कभी कितनी

अपने रब का इल्म रखनेवाले कुछ लोग भी 
कभी-कभी कितनी फ़िज़ूल बातें कहते हैं।
अपने रब की सिफ़त को जानते हैं फ़िर भी 
अपने जीने-मरने का सबब किसी इंसान को बना देते हैं।
ज़िंदगी और मौत देनेवाली जात सिर्फ़ उस रब की है 
इतनी अहम बात भूल कैसे जाते हैं??
ये दुनियावी मोहब्बतों के मारे 
बस बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#nojotohindi 
#Quotes 
#Skystars 
#26Feb