रिश्ते अनमोल होते हैं चाहे वो रिश्ता मां-बेटे का हो भाई बहन पति पत्नी यार दोस्त या कोई भी हमें किसी को कोई हक़ नहीं किसी रिश्ते का नाम बदनाम करने का हर एक रिश्ते कि अहमियत होती है वो जो लोग अक्सर कहते हैं कि यार रिश्ता ग़लत बन गया या ये रिश्ता ग़लत है तो मैं उन्हें बताना चाहूंगा रिश्ते कभी भी ग़लत नहीं होते इन्सान सही और ग़लत हो जातें हैं लेकिन रिश्ते कभी ग़लत नहीं होते हर एक रिश्ता अनमोल होता है रिश्ता महज़ सिर्फ एक नाम या एक शब्द नहीं है रिश्ता तो वो चीज़ है जहां अपने पराये का जिक्र हो ही नहीं सकता जहां कुछ भी ना मिले बस दिल मिल जाए वो रिश्ता होता है और रिश्ते सिर्फ दिल से निभाएं जातें हैं रिश्ते अनमोल होते हैं रिश्तों का कोई मोल नहीं होता...!! ©पूर्वार्थ #Utilise_Lockdown