#कुछ_दोहे# - 'शहीद दिवस पर' ------------------------------------------------- 1- बापू आकर देखिये, अपना हिंदुस्तान। लाल किले पर ध्वज निजी,दिया किसी ने तान।। 2- गांधीवाद रहा कहाँ, आजादी के बाद। फिर भी बापू आपको, कर लेते सब याद।। 3- देश विभाजित हो गया, क्या निकला परिणाम। जाति धर्म के नाम पर, लड़ती सदा अवाम।। 4- चरखों के दिन लद गए, नेता पहनें जीन्स। सभी फैशनेबल हुए, बूढ़े हों या टीन्स।। 5- सत्य अहिंसा का नहीं, बापू जी वह अस्त्र। सादा जीवन अब कहाँ, भड़काऊ हैं वस्त्र।। 6- बापू जी खुद देखिए, आकर सारा हाल। कृषि कानूनों पर यहाँ, कितना मचा बवाल।। #हरिओम श्रीवास्तव# #भोपाल, म.प्र.# ©Hariom Shrivastava #shahididiwas