Nojoto: Largest Storytelling Platform

विधा मनहरण घनाक्षरी विषय माँ अंजनी

विधा         मनहरण घनाक्षरी
विषय        माँ अंजनी का लाला जन्मोत्सव


राम के हैं भक्त बड़े, करने को काम खड़े 
नाम हनुमान देखो , बड़े बलवान हैं ।
रुद्र अवतार वही , करते कल्याण वही ,
प्रभु श्री राम का नित , करें गुणगान हैं ।
करने को प्रभु काज , लिया अवतार आज ,
नित उनकी आज्ञा का , करते सम्मान हैं ।
जो भी प्रभु राम जी का ,करता है नित ध्यान ,
हरते उनके कष्ट , देखो हनुमान हैं ।। ~ १

वीर हनुमान हैं वे , भक्तों में महान हैं वें ,
उनका ही कल भक्तों , जन्मोत्सव वार है ।
झूम-झूम सभी कल , जपो नाम हर पल ,
राम नाम उनका ही , करता शृंगार है ।
अंजनी के लाला वह , राम के शिवाला वह ,
वह भक्तों को कष्टों से , करते उद्धार हैं ।
माता सीता सुत बड़े , शरण में रहे खड़े 
उनकी हर आज्ञा को , करते स्वीकार  हैं ।।  ~२

०५/०४/२०२३     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विधा         मनहरण घनाक्षरी
विषय        माँ अंजनी का लाला जन्मोत्सव


राम के हैं भक्त बड़े, करने को काम खड़े 
नाम हनुमान देखो , बड़े बलवान हैं ।

रुद्र अवतार वही , करते कल्याण वही ,
विधा         मनहरण घनाक्षरी
विषय        माँ अंजनी का लाला जन्मोत्सव


राम के हैं भक्त बड़े, करने को काम खड़े 
नाम हनुमान देखो , बड़े बलवान हैं ।
रुद्र अवतार वही , करते कल्याण वही ,
प्रभु श्री राम का नित , करें गुणगान हैं ।
करने को प्रभु काज , लिया अवतार आज ,
नित उनकी आज्ञा का , करते सम्मान हैं ।
जो भी प्रभु राम जी का ,करता है नित ध्यान ,
हरते उनके कष्ट , देखो हनुमान हैं ।। ~ १

वीर हनुमान हैं वे , भक्तों में महान हैं वें ,
उनका ही कल भक्तों , जन्मोत्सव वार है ।
झूम-झूम सभी कल , जपो नाम हर पल ,
राम नाम उनका ही , करता शृंगार है ।
अंजनी के लाला वह , राम के शिवाला वह ,
वह भक्तों को कष्टों से , करते उद्धार हैं ।
माता सीता सुत बड़े , शरण में रहे खड़े 
उनकी हर आज्ञा को , करते स्वीकार  हैं ।।  ~२

०५/०४/२०२३     -    महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR विधा         मनहरण घनाक्षरी
विषय        माँ अंजनी का लाला जन्मोत्सव


राम के हैं भक्त बड़े, करने को काम खड़े 
नाम हनुमान देखो , बड़े बलवान हैं ।

रुद्र अवतार वही , करते कल्याण वही ,

विधा मनहरण घनाक्षरी विषय माँ अंजनी का लाला जन्मोत्सव राम के हैं भक्त बड़े, करने को काम खड़े नाम हनुमान देखो , बड़े बलवान हैं । रुद्र अवतार वही , करते कल्याण वही , #कविता