Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जो दिल पर लगा है जख्म वो मुझको सहने दे । जो

White जो दिल पर लगा है जख्म वो मुझको सहने दे ।
जो मन में बसा है वो कहने दे ।
बहुत हुई ये तेरी बनावटी मोहब्बत ,
एक काम कर तू ,ये इश्क वफ़ा सब रहने दे ।
ना हाथ लगा ना पोंछ मेरे इन गालों को ,
तू आंखों का सैलाब अब बहने दे ।
मैं कुछ भी ना रही तेरी अब से तो ना इश्क बता ना हक जता,
तू ये दर्द ए हाल मेरा मुझे अकेले ही सहने दे ।
जा देख बाहर बड़े काम पड़े है तेरे ही आसरे पूरे शहर में ,
ना कर दिखावा ये मोहब्बत का मै जिस हाल में हूं मुझको वैसा रहने दे। 
जा कर तू तेरे मन की  तू ये इश्क वफ़ा सब रहने दे ।

©shraddha singh #Tulips
White जो दिल पर लगा है जख्म वो मुझको सहने दे ।
जो मन में बसा है वो कहने दे ।
बहुत हुई ये तेरी बनावटी मोहब्बत ,
एक काम कर तू ,ये इश्क वफ़ा सब रहने दे ।
ना हाथ लगा ना पोंछ मेरे इन गालों को ,
तू आंखों का सैलाब अब बहने दे ।
मैं कुछ भी ना रही तेरी अब से तो ना इश्क बता ना हक जता,
तू ये दर्द ए हाल मेरा मुझे अकेले ही सहने दे ।
जा देख बाहर बड़े काम पड़े है तेरे ही आसरे पूरे शहर में ,
ना कर दिखावा ये मोहब्बत का मै जिस हाल में हूं मुझको वैसा रहने दे। 
जा कर तू तेरे मन की  तू ये इश्क वफ़ा सब रहने दे ।

©shraddha singh #Tulips