White टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ: "टूट कर चाहा था जिसको, वो बेपरवाह हो गया, हम उसकी राह देखते रहे, और वो राह बदल गया। अब आँसू भी कहने लगे, इस दर्द को मत पाल, जो अपना नहीं था कभी, उसे भूल जाना ही है कमाल।" "हर दर्द सिखा जाता है, हर ठोकर समझा जाती है, जो अपना था अगर वो चला गया, तो तक़दीर कुछ और चाहती है। संभल जा ऐ दिल, अब और ना रो, जो गया उसे भूल, खुद को संवार, आगे की ओर बढ़।" ©Yash Agarwal टूटे दिल की स्याही से लिखी चंद पंक्तियाँ #love_shayari #HeartfeltMessage #HeartBreak #shyari #Love love shayari